मुराबाद: यूपी ATS को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन को मुराबादा से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आतंकी उल्फत 25 हजार का इनामी है. ये साल 2002 से फरार चल रहा था. वहीं, ATS के मुताबिक ने आतंकी उल्फत मूल रूप से कश्मीर के पुंछ जिले का रहने वाला है. वो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है.
ATS की ओर से बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से एके-47, एके-56, 2 पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 560 जिंदा कारतूस के साथ 8 मैगजीन बरामद किया गया है. यूपी ATS इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी बता रही है. फिलहाल यूपी पुलिस और ATS की टीम आतंकी उल्फत से कडाई से पूछताछ कर रही है. साथ ही कई अहम राज उगलवाले का प्रयास कर रही हैं. ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उससे और कितने लोग जुड़े हैं और वो कहां-कहां हैं. इसके अलावा वो पाकिस्तान में किन-किन लोगों के संपर्क में था इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.
ATS के मुताबिक पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने के बाद भारत आया आतंकी उल्फत मुरादाबाद में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. लेकिन 9 जुलाई 2001 को मुराबाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन साल 2007 में उसे अदालत से जमानत मिल गई थी. बाद में कोर्ट ने उशे दोबारा गिरफ्ता करने के लिए वारंट जारी किया था, लेकिन तब तक वो फरार हो चुका था. तब से उसकी तलाश लगातार की जा रही थी. ATS ने बताया कि आतंकी उल्फत पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. अभी 3 दिन पहले यानी 5 मार्च को मुरादाबाद के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से आतंकी को खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया गया था.
अभी हाल ही में UP की STF और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर कौशांबी से बब्बर खालसा इंटरनेशनल-BKI के एक आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए आतंकी को लेकर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि आंतकी लजर मसीह हाल ही प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इसने आतंकी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले अहम राज उगले थे. DGP ने बताया था कि आतंकी लजर मसीह पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के साथ लगातार संपर्क में था. पाकिस्तान में बैठे उसके कुछ आका उसे लगातार ड्रोन से गोला बारूद और असलहे की सप्लाई कर रहे थे.
DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में आतंकी दहशत फैलाने के बाद आतंकवादी लजर मसीह पुर्तगाल भागने की फिराक में था. हालांकि, पुलिस की मुस्तैदी के चलते आतंकी लजर के मंसूबे नाकाम हो गए. उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान लजर यूपी के कौशांबी, लखनऊ और कानपुर में रह रहा था.