नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को नोएडा दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 4 IT कंपनियों के लोकार्पण के लिए भूमि पूजन किया. साथ ही कई बुनियादी ढांचों की आधारशिला भी रखी. सीएम के दौरे को लेकर कई रूटों पर यातायात डायवर्जन लागू किया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सेक्टर-132 स्थित सीफी कंपनी का लोकार्पण किया. यहां पर डेटा सेंटर बनाया गया है. इसके बाद सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पहुंचकर वहां भूमि पूजन किया. फिर यहां से कुछ दूरी पर स्थित MAQ कंपनी का भी लोकार्पण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ग्रेटर नोएडा के निए रवाना होंगे. वहां एक्सपो मार्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के कार्यक्रम में कहा- ‘ये केवल 8-10 साल के अंदर किए गए प्रयासों का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में मोबाइल फोन के उत्पादन में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत की है. इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रोडक्ट में 55 प्रतिशत की भागीदारी के साथ उत्तर प्रदेश आज नंबर-1 पर है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी के साथ इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण केंद्र के रूप में उभरा है. इस दिशा में हमने तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया है’.
ये भी पढ़ें- महिला दिवस पर पुनर्विचार की आवश्यकता, जानें क्या हैं इसके पीछे का कारण!
इसके बाद सीएम योगी शारदा केयर हेल्थ सिटी हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे. उसके बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. यानी कि सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 7 घंटे रहेंगे, उसके बाद शाम 5 बजे के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे.