हरदोई; जिले से यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है. यहां STF ने जब एक कॉलेज में छापेमारी की तो वहां से 10वीं की 22 लिखी हुई कॉपियां बरामद हुईं, जिनमें से 20 कॉपियां एक स्कूल के प्रबंधक के घर पर लिखी जा रही थीं. इस कार्रवाई में 16 साल्वर गैंग के सदस्यों को हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
#Hardoi जिले में #UPBoardExam में नकल का मामला सामने आया है.#STF छापेमारी कर 10वीं की 22 लिखी हुई कॉपियां बरामद की हैं, जिनमें से 20 कॉपियां एक स्कूल के प्रबंधक के घर पर लिखी जा रही थीं. इस कार्रवाई में 16 साल्वर गैंग के सदस्य हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है. 1/4 pic.twitter.com/uvcGKydZFT
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 8, 2025