Women’s Day; 8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण को समर्पित है. महिला दिवस का उद्देश्य समाज में महिलाओं की उपलब्धियों को सराहना देना और उनके प्रति सम्मान प्रकट करना है.
‘इनोवेट फॉर इक्वलिटी’
इस वर्ष महिला दिवस की थीम ‘इनोवेट फॉर इक्वलिटी’ रखी गई है, जो समाज में महिलाओं को नवाचार और तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ाने पर जोर देगी. इस दिन विभिन्न संगठनों, सरकारी संस्थाओं और गैर-सरकारी संगठनों द्वारा महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ की समस्त मातृशक्ति व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
प्रदेश की नारी शक्ति के सम्मान, अधिकार, समानता एवं सशक्तिकरण हेतु डबल इंजन सरकार पूर्णत: समर्पित है।
आइए, हर बेटी, हर बहन और हर माँ को सबल एवं स्वावलंबी बनाने हेतु संकल्पित हों। pic.twitter.com/Iy4HP6kNKy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
भारत में इस अवसर पर कई विशेष आयोजन किए जाते हैं. स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और सरकारी संस्थाओं में संगोष्ठियों, पुरस्कार समारोहों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
महिला दिवस सिर्फ उत्सव का दिन नहीं, बल्कि यह महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष की याद दिलाता है. यह दिन हमें प्रेरित करता है कि हम लिंग भेदभाव को खत्म कर एक समान और सशक्त समाज का निर्माण करें, जहां महिलाओं को हर क्षेत्र में समान अवसर मिले.