वाराणसी; ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला’ दिवस के अवसर पर आज शनिवार को काशी विश्वनाथ धाम में महिलाओं के लिए विशेष वीआईपी दर्शन व्यवस्था की गई है. इस पहल के तहत महिलाएं पूरे दिन बिना किसी बाधा के गर्भगृह के समीप से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगी.
महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने उठाया कदम
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने मंदिर में अलग से कतारें लगवाईं और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की. इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों ने भी महिला श्रद्धालुओं को फूल और प्रसाद वितरित किया.
आज 8 मार्च ‘अंतराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर बाबा काशी विश्वनाथ धाम में महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.
धाम में महिलाओं के दर्शन के लिए VIP द्वार बनाए गए हैं. इन द्वार में सिर्फ महिलाओं को प्रवेश मिल रहा है.
#WomensDay #InternationalWomensDay #Varanasi #kashivishwanath pic.twitter.com/YPNnuOclJB— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 8, 2025
दूर-दराज से आईं भक्त महिलाएं
मंदिर प्रशासन के अनुसार, यह सुविधा महिलाओं को सम्मान व सुविधा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. काशी विश्वनाथ धाम में आज भोर से ही महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिनमें स्थानीय और दूर-दराज से आईं भक्त शामिल रहीं.
यह भी पढें: बाबा महाकाल के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचे हनी सिंह, पूजा-अर्चना के बाद कहा- बड़े अच्छे दर्शन हुए
महिला श्रद्धालुओं ने इस विशेष अवसर पर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया और मंदिर प्रशासन की इस पहल की सराहना की. श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने भविष्य में भी ऐसी सुविधाएं देने पर विचार करने की बात कही है.