लखनऊ: नगर निगम की ओर से आज पर्यटन भवन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. लखनऊ नगर निगम की टीम ने पर्यटन भवन का हाउस टैक्स बकाया होने की वजह से सील कर दिया है. जोन-4 के अधिकारी संजय यादव और टैक्स सुपरिटेंडेंट अनुराग उपाध्याय भी टीम के साथ मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन भवन पर कुल 43 लाख 92 हजार रुपए का गृहकर बकाया था, जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से पर्यटन भवन के बकाया हाउस टैक्स को लेकर कई बार नोटिस जारी की गई थी. इसके बावजूद भी बाकी का गृहकर जमा नहीं किया जा रहा था.