अयोध्या: सदी के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 2 बीघा जमीन खरीदी है. इस जमीन की कीमत करीब 86 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. ये जमीन हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम से ली गई है. बताया जा रहा है कि अभिनेता अमिताभ इस जमीन पर अपने पिता के नाम पर ट्रस्ट की स्थापना कराएंगे. ये प्लॉट तिहुरा मांझा में स्थित है. यहां से राम मंदिर 20 मिनट की दूरी है. बता दें कि पिछले साल 9 अमिताभ बच्चन रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे. तब उन्होंने कहा था- ‘अब अयोध्या आना-जाना लगा रहेगा. मैं हमेशा छोरा गंगा किनारे वाला हूं’.