मथुरा: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बरसाना के श्रीजी महल में राधारानी के दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना की. फिर उन्होंने महल में श्रद्धालुओं के साथ लड्डू होली खेली. इस मौके पर श्रद्धालु होली और भक्ति के गीतों पर झूमकर रंगोत्सव का आनंद लिया. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘अयोध्या सुंदर नगरी बन गई है. प्रयागराज सूर्य के किरण के समान चमक रहा है. अब मथुरा की बारी है. आप सभी बस थोड़ा सा इंतजार कीजिए’.