Bollywood; तकनीक और इंटरनेट के इस दुनिया में तमाम लाभ हैं तो वहीं जोखिम भी कम नहीं हैं. आज कल फर्जी सूचनाएं बहुत तेजी से फैलती हैं. इसी क्रम में दिग्गज अभिनेत्री और डांसर वैजयंतीमाला को लेकर सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है. अब अभिनेत्री के परिवार की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया है. वैजयंतीमाला के बेटे सुचित्रा बाली का कहना है कि उनकी मां की सेहत एकदम दुरुस्त है. अफवाहें न फैलाई जाएं.
यह भी पढें: 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी होली; नागा-शोभिता से लेकर सोनाक्षी-जहीर शादी के बाद मनाएंगे पहली होली