बरेली; ऑल इंडिया जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में होली खेलने को लेकर हिन्दू छात्रों को लेकर नसीहत दी है. मौलाना ने नसीहत देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के अंदर मुस्लिम छात्र बहुसंख्यक है, इसलिए वहां होली न खेल जाये.
छात्रों ध्यान देना चाहिए कि संस्थान किसका है- मौलाना शहाबुद्दीन
बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि यहां हिंदू और मुसलमान सभी धर्म के लोग पढ़ते हैं, एवं शिक्षा की रोशनी पूरी दुनिया में फैलाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिनों से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी चर्चा में बनी हुई है. इसी क्रम में उन्होंने कहा है कि छात्रों ने होली मनाने की परमिशन मांगी और वहां के इंतजामिया ने होली मनाने की परमिशन नहीं दी है.
हिंदू छात्रों को भी इस बात को देखना चाहिए कि संस्थान किसका है और वहां बहुसंख्यक आबादी किसकी है. इसी कड़ी में हिंदू छात्रों का कहना है कि AMU परिसर के हाल में रोजा इफ्तार के साथ चेहल्लुम का आयोजन व ताजिये निकाले जाते हैं.
क्या है मामला?
यहां हिंदू छात्रों ने बीते 25 फरवरी को AMU के प्रॉक्टर के जरिए AMU वाइस चांसलर के नाम एक पत्र लिखा था. इस पत्र में छात्रों ने 9 मार्च को AMU के एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह आयोजन करने की अनुमति मांगी थी.