नई दिल्ली: काम के लिए फिलिस्तीन बुलाए गए 10 भारतीय श्रमिकों को इजरायल के अधिकारियों ने सकुशल बचा लिया है. इजराइली जनसंख्या एवं आव्रजन प्राधिकरण के मुताबिक भारत के 10 मजदूरों को फलस्तीनी काम देने के बहाने पश्चिमी तट के अल-जायेम गांव में ले गए और वहां उनका पासपोर्ट छीन कर सभी को बंधक बना लिया. हालांकि इजराइली अधिकारियों ने लापता 10 भारतीय मजदूरों को फलस्तीनियों से छुड़ाकर उन्हें सकुशल इजराइल वापस ले आए हैं. वहीं, भारतीय दूतावास की ओर से एक बयान देकर कहा गया कि अभी मामले की जांच चल रही है, लेकिन दूतावास लगातार इजराइली अधिकारियों के संपर्क में है. साथ ही सभी 10 मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.