अयोध्या: हरियाणा से पकड़े गए आतंकी अब्दुल रहमान से यूपी STF कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उसने कई अहम राज उगले हैं. उसने बताया कि वो हैंड ग्रेनेड लेने अयोध्या से फरीदाबाद आया था. इस हैंड ग्रेनेड को एक हैंडलर ने जमीन में दबा दिया था. इसकी जानकारी और लोकेशन केवल उसी को ही थी. लेकिन इसकी जानकारी जांच एजेंसियों को लग गई. इसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच एजेंसी की पूछताछ में आतंकी अब्दुल रहमान ने बताया कि वो महाकुंभ में दहशत फैलाने आया था. लेकिन उस समय अचानक उसके पिता की तबीयत खराब हो गई, जिससे उसने महाकुंभ में तबाही फैलाने का इरादा बदल दिया. इसके बाद उसका निशाना अयोध्या का राम मंदिर था. इसके लिए 4 मार्च को उसे अयोध्या पहुंच कर हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर किसी अन्य व्यक्ति के हवाले करना था, लेकिन उस व्यक्ति का नाम नहीं पता था.
उसने बताया कि इस हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर को राम मंदिर पर इस्तेमाल करने वाला था, लेकिन उससे पहले ही जांच एजेंसियों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद जांच एजेसियों ने उसे धर दबोचा. उसने बताया कि गिरफ्तार के वक्त उसके पास 2 हैंड ग्रेनेड मिले थे. आतंकी संगठन के एक हैंडलर ने दोनों ग्रेनेड्स को पाली बांस रोड के पास जमीन में करीब 2 फीट गड्ढा खोदकर छिपाया था.
वहीं, आतंकी अब्दुल रहमान ने पूछताछ में ये भी बताया कि वो अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट- AQIS के कुख्यात आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अबू सूफियान ने ही अपना हैंडलर भेजकर हैंड ग्रेनेड्स को पाली इलाके के बांस रोड के पास खेत में गड्ढा खोदकर छिपाने के लिए कहा था.