लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के नेताओं में औरंगज़ेब की आत्मा बस गई है! सपा अब ‘समाजवादी’ नहीं, समाप्त वादी पार्टी बनने की ओर स्वयं अग्रसर हो गई है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत के इतिहास का सबसे निकृष्ट और क्रूर शासक औरंगज़ेब की विचारधारा ही समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की असली विचारधारा है. अबू आज़मी ने क्रूरतम मुग़ल शासक औरंगज़ेब पर बयान देकर माफी मांग ली, लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजमी के बयान का खुला समर्थन कर यह साबित कर दिया कि उनमें क्रूर मुग़ल शासकों की आत्मा समा गई है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि अबू आज़मी के विवादित बयान पर सपा की चुप्पी यही दिखाती है कि यह पार्टी तुष्टीकरण में इतनी अंधी हो गई है कि अपने विनाश की पटकथा खुद लिख रही है. वोट बैंक की राजनीति सपा को ‘समाप्त वादी पार्टी’ बना देगी!
ये भी पढ़ें: गिरफ्तार हुए खलिस्तानी आतंकी के ISI नेटवर्क से जुड़े कनेक्शन का UP DGP ने किया खुलासा!