अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 25 फरवरी को हिंदू छात्रों ने वाइस चांसलर से 9 मार्च को एनआरएससी क्लब में होली मिलन कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी. हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी और कैंपस में कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. AMU के प्रॉक्टर ने छात्रों को मौखिक रूप से बताया कि वाइस चांसलर ने एक बैठक में इस मामले पर निर्णय लिया था, जिसमें डीन और प्रोफेसर मौजूद थे.
-AMU प्रशासन ने होली मिलन कार्यक्रम पर लगाई रोक
-विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
-छात्रों ने विश्वविद्यालय में 9 मार्च को होली को लेकर आयोजित किया था कार्यक्रम#AMU #Holi #Liveuptoday pic.twitter.com/xfJ5lOLTxb
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 6, 2025
इस फैसले के बाद, हिंदू छात्रों में नाराजगी फैल गई है. वहीं, भाजपा नेता और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि अगर होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं है, तो ईद भी नहीं मनाई जानी चाहिए. इस पर अखिल भारतीय करणी सेना ने भी विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सभी धर्मों के त्योहारों को समान रूप से मनाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए. करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा है.
ये भी पढ़ें : गिरफ्तार हुए खलिस्तानी आतंकी के ISI नेटवर्क से जुड़े कनेक्शन का UP DGP ने किया खुलासा!