लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पंजाब पुलिस ने एक आतंकवादी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान स्थित ISI नेटवर्क से जुड़ा हुआ था. इस गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई, क्योंकि वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मन मॉड्यूल से भी जुड़ा था. यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया.
उन्होंने बताया कि आतंकी लाजर मसीह का संबंध BKI के खतरनाक आतंकवादी गिरोह से था और वह स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था. इसके अलावा, वह पाकिस्तान में बैठे ISI आतंकवादियों से संपर्क में था, जो भारत में आतंकवादी गतिविधियाँ संचालित कर रहे थे. पुलिस को पूछताछ में लाजर ने बताया कि वह ड्रोन के जरिए भारत में असलहे, गोला-बारूद और मादक पदार्थ भेजता था.
कौशांबी में पकड़े गए बब्बर खालसा के आतंकवादी को लेकर यूपी DGP प्रशांत कुमार की प्रेसवार्ता.
उन्होंने कहा कि पंजाब निवासी आतंकी लजार मसीह को गिरफ्तार किया गया है. उलके पास से पिस्टल बरामद की गई है.#Kaushambi #DGP #UPPolice pic.twitter.com/vdzTf8PGkU
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 6, 2025
पुलिस ने लाजर से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 13 कारतूस, एक विदेशी पिस्तौल और संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद किया. लाजर मसीह महाकुंभ में हमला करने की योजना बना रहा था और हमला करने के बाद पुर्तगाल भागने की तैयारी कर रहा था, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसकी साजिश को नाकाम कर दिया. इस गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2,500 लाभार्थियों को मिला ब्याजमुक्त लोन, सीएम योगी ने सभी युवाओं को दी बधाई