गोरखपुर; उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सीएम योगी ने युवाओं को एक बड़ी खुशखबरी दी है. यहां सीएम ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के युवाओं को ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करवाया है. इसी क्रम में कुछ युवाओं को सीएम ने अपने हाथों से ऋण धनराशि का चेक दिया.
125 करोड़ रुपये का युवाओं को दिया ब्याजमुक्त लोन
आज गुरुवार को योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में गोरखपुर-बस्ती मंडल के 2500 लाभार्थियों को उद्यमी बनाने के लिए ‘सीएम युवा योजना’ के तहत 125 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त लोन दिया है. इसी क्रम क्रम में कुछ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से ऋण धनराशि का चेक दिया.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करने का संकल्प लिया है।
आज महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी की पावन धरा गोरखपुर में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत गोरखपुर एवं बस्ती मंडल… pic.twitter.com/OqrsIu8KEr
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 6, 2025
इस कार्यक्रम में दोनों मंडलों के 2100 ओडीओपी लाभार्थियों को उनके कौशल को बढ़ाने के लिए टूलकिट का विभाजन भी किया गया.
सीएम युवा योजना को 24 जनवरी को किया था लांच
‘सीएम युवा योजना’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में यह योजना शामिल है और इसे 24 जनवरी को लांच किया गया था.बता दें कि ‘सीएम युवा योजना’ के अंतर्गत 18 से 40 साल तक की आयु वाले युवाओं को उद्यम स्थापना के लिए प्रथम चरण में 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण 4 सालों के लिए देने का प्रावधान है. इसी क्रम में ऋण धनराशि पर 10 प्रतिशत अनुदान-प्रदान किए जाने का भी प्रावधान है.
यह भी पढें: इसबार जुमे के दिन मनाई जाएगी होली, सीएम योगी के निर्देश के बाद संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई जाएगी सतर्कता!