Holi 2025; इस वर्ष होली और रमजान का महिना एक ही साथ पड़ रहा है. इसबार होली 14 मार्च दिन शुक्रवार ‘जुमा’ के दिन मनाई जाएगी. ऐसे में संवेदनशील जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी पुलिस हाई अलर्ट है. धर्मस्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस लगाई जाएगी.
यूपी DGP ने अधिकारियों को दिए निर्देश
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ‘DGP’ ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत किया जाए. इसी क्रम में मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी खुद अति संवेदनशील जिले संभल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
संभाल में हुई हिंसा के बाद पहली बार मनाई जाएगी होली
संभल सबसे ज्यादा संवेदनशील जिला माना जाता है. 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद रमजान के महीने में पहली बार होली मनाई जाएगी. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है. डीआईजी मुनिराज ने संभल पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल करवाया, जिसमें पुलिस बल को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया.
यह भी पढें: यूपी STF और पंजाब पुलिस ने BKI के खूंखार आतंकी को किया गिरफ्तार, पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI से था संपर्क
इसी क्रम में एंटी-रायट गन, टीयर गैस और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.