कौशांबी: यूपी STF और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल-BKI के एक आतंकी को कौशांबी में गिरफ्तार किया है. STF की ओर से बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी का नाम लाजर मसीह है और वो पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI के सीधे संपर्क में था. ये आतंकी ISI का सक्रिय आतंकवादी है, जो कि पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है.
बता दें कि आतंकी की गिरफ्तारी आज यानी गुरुवार की सुबह साढ़े 3 बजे कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान हुई है. गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है.
ये पाकिस्तान के ISI के सीधे संपर्क में था. पिछले साल 24 सितंबर को ये आतंकी पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था. आतंकी पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लीयाना गांव का रहने वाला है. STF को उसके पास से 3 हैंड ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, 1 विदेशी पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद हुए हैं.
ये भी पढें- पुलिस ने 2 पशु तस्करों से मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, 12 गोवंश कराए गए मुक्त
इसके अलावा गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और बगैर सिम कार्ड का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. STF के सीनियर अफसर पकड़े गए आतंकी से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं. एहतियात के तौर पर थाने से 100 मीटर के दूरी के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.