मिर्जापुर: जिले में पुलिस ने 2 पशु तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों के पैर में गोली लगी है. अभियुक्तों के पास से 2 तमंचे बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भ्रती कराया है. वहीं, पुलिस ने तस्करों के चंगुल से 12 गोवंशों को मुक्त कराया है. पूरा मामला राजगढ़ क्षेत्र के सेमरी जंगल का है.