प्रयागराज: जिले में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन हो गया है. 45 दिनों तक चले इस महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के एक नाविक के परिवार ने 30 करोड़ रुपए की कमाई की है. बता दें कि पिंटू महरा के परिवार औऱ उनके 500 नाविकों ने 130 नावों के साथ रोजाना 50 हजार से 52 हजार रुपए तक की कमाई की है. वहीं, सीएम योगी ने इस नाविक परिवार की काफी तारीफ की है.
#WATCH | प्रयागराज में एक नाविक के परिवार ने 45 दिनों के कुंभ मेले के दौरान 30 करोड़ रुपये की चौंका देने वाली कमाई की!
130 नावों के साथ, पिंटू महरा के परिवार और उनके 500 नाविकों के समुदाय ने प्रतिदिन 50,000-52,000 रुपये कमाए#Prayagraj #MahaKumbh2025 #CMYogi
| @CMOfficeUP pic.twitter.com/TDDcK3QyXu— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) March 5, 2025