लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला 20 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान विदेशी महिला के पास से करीब 20 KG हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुई है. कस्टम की जांच के दौरान साइरन बजने पर महिला के बैग में ड्रग्स होने की जानकारी हुई. बताया जा रहा है कि महिला थाई लैंड की है और वो बैंकॉक से लखनऊ पहुंची थी.
#BreakingNews #Lucknow एयरपोर्ट से ₹20 करोड़ के #Drugs के साथ एक विदेशी महिला गिरफ्तार.
महिला थाईलैंड से आई थी. उसके पास से 20Kg हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ है.
महिला बैंकॉक से लखनऊ पहूुंची थी. कस्टम जांच के दौरान उसके बैग की स्कैनिंग की जा रही थी, तभी सायरन बजा. pic.twitter.com/hzihZvQc62
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 5, 2025