लखनऊ: विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन कार्यवाही के दौरान सीएम योगी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ संबोधित किया. उन्होंने बताया कि महाकुंभ पर यूपी अर्थव्यस्था को कितनी मजबूती मिली है. सदन को संबोधित करते हुए बताया कि महाकुंभ में 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. इसके बदले में प्रदेश को साढ़े 3 लाख कोरड़ रुपए की आमदनी हुई है.
आस्था, अर्थव्यवस्था का आधार बन चुकी है! महाकुंभ में साढ़े 7 हजार करोड़ खर्च किए, बदले में प्रदेश को साढ़े 3 लाख करोड़ का लाभ हुआ: विधान परिषद में बोले सीएम योगी#CMYogi #Liveuptoday #Mahakumbh @myogiadityanath pic.twitter.com/glGksrhpiF
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) March 5, 2025