लखनऊ: महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी के आक्रांता औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी बवाल छिड़ा हुआ है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के आखिरी दिन सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने विपक्ष के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निष्कासित करो. वहीं, सपा नेता के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है. बजट सत्र को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सपा वाले जिनके नाम की राजनीति करते हैं, विपक्ष को उनके विचार ही मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आज राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को कोस रही है. इनके नेता छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय मुगल आक्रांता औरंगजेब का महिमा मंडन करते हैं.
वहीं, महाराष्ट्र में सपा विधायक और पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान को लेकर सीएम योगी ने आगे कहा कि उस व्यक्ति को पार्टी से निकालो और UP भेजो, हम उस व्यक्ति का उपचार करेंगे, जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस करता है. उन्होंने कहा कि जो आक्रांता औरंगजेब को अपना नायक मानता हो, क्या उसे हमारे देश में रहने का अधिकार होना चाहिए? सपा को इसका जवाब देना चाहिए. समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक अपने विधायक के बयान का खंडन आखि क्यों नहीं किया गया?
ये भी पढ़ें- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 PCS अफसरों के तबादले, जारी की गई सूची
सीएम योगी ने विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही को संबोधित करते हुए सपा खूब आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि औरंगजेब के पिता शाहजहां ने अपने जीवनी में लिखा है कि औरंगजेब ने आगरा के किले में अपने ही बाप को कैद कर के रखा था. अगर विपक्ष के नेता उसे महान शासक मानते हैं, तो शाहजहां की जीवनी को पढ़ लें, आपको उन पर और गौरव होगा. उन्होंने कहा कि सपा जिस मुगल शासक को अपना आदर्श मानती है, वो भारत को रोंदने के लिए आया था और सपा मंदिरों को तोड़ने वाले आक्रांता का गुणगान करती है.