Bollywood; इस साल पूरे देश भर में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी. वहीं, बॉलीवुड में ऐसे कई कपल्स हैं, जिन्होंने 2024 में शादी की थी. ये उन अभिनेत्रियों की ससुराल में पहली होली होने वाली है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा से लेकर शोभिता धूलिपाला का भी नाम शामिल है.
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल
हम बात करते हैं सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम अभिनेता जहीर इकबाल से बीते वर्ष शादी की थी. सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. अब दोनों शादी के बाद अपनी पहली होली 14 मार्च को साथ में मनाने वाले हैं.
अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ
अदिति राव हैदरी और साउथ अभिनेता सिद्धार्थ ने भी बड़ी धूम धाम से शादी की थी. अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने साल 2024 के सितंबर महीने में शादी की थी. सिद्धार्थ से शादी के बाद अदिति अपने ससुराल में यह पहली होली मनायेंगी.
कीर्ति सुरेश- एंटनी थाटिल
साउथ और बॉलीवुड अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने 12 दिसंबर 2024 में एंटनी थाटिल से शादी की थी. कीर्ति की शादी में साउथ के कई स्टार्स शामिल हुए थे. कीर्ति की शादी में दलपति विजय ने भी शिरकत की थी. दोनों लोगों की शादी गोवा में हुई थी. कीर्ति ने साउथ इंडियन वेडिंग के बाद क्रिश्चियन वेडिंग भी मनाई थी. वहीं, अब कीर्ति भी शादी के बाद ससुराल में ये पहली होली होने वाली है.
नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला
बॉलीवुड अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने साउथ अभिनेता नागा चैतन्य संग बीते साल शादी की है. नागा की यह दूसरी शादी है. क्योंकि इससे पहले नागा ने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता टूट गया और तलाक के बाद नागा ने शोभिता से शादी कर ली. शोभिता के साथ नागा चैतन्य ने 4 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड वेडिंग की थी. शोभिता अब शादी के बाद अपने ससुराल में पहली होली मनायेंगी.
यह भी पढें: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने फैंस के साथ साझा की गुडन्यूज