बुलंदशहर; थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में आज मंगलवार को एक कार नहर में गिर गई. कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. घायल महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अनियंत्रित हाेकर नहर में पलटी कार
जानकारी के अनुसार, अमरोहा जिले के नंगला नसीर निवासी निपेंद्र (40) अपनी पत्नी कौशल (39), कन्हैया (16), पवन की पुत्री वंशिका (16) और हर्ष कार से बीते सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. आज मंगलवार सुबह तड़के सभी लाेग घर लौट रहे थे, तभी गुलावठी क्षेत्र में पितुबास नहर के मोड़ पर कार अनियंत्रित हाेकर नहर में गिर गई. वहीं, कार सवार सभी लोग नहर के पानी में डूब गए.
हादसे में चार की मौत
जानकारी मिलने पर स्थानीय लाेगाें ने सभी काे बचाने की काेशिश की, लेकिन गहरी नहर हाेने के कारण सफलता नहीं मिली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. इस हादसे में कन्हैया और वंशिका की मौके पर ही माैत हाे गई. वहीं, कार सवार निपेंद्र, कौशल तथा हर्ष को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
यह भी पढें: UP: केंद्रीय मंत्री अठावले ने आकाश आनंद को RPI में शामिल होने का दिया ऑफर, बोले- पूरा सम्मान देगी पार्टी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि थाना गुलावटी कोतवाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है. सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.