लखनऊ; रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ‘आरपीआई’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने आज मंगलवार को लखनऊ में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आकाश आनंद को बसपा की अध्यक्ष मायावती ने उत्तराधिकारी बनाया था.
गौरतलब है कि बीते दिन आकाश आनंद को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए आकाश आनंद को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ज्वॉइन करना चाहिए.
बाबा साहब के सिद्धांतों का बसपा ने नहीं किया पालन
बता दें कि रामदास आठवले ने कहा कि बसपा प्रमुख ने बाबा साहब का नाम तो लिया, लेकिन उनके सिद्धांतों को नहीं अपनाया. बाबा साहब ने सभी को साथ लेकर चलने का काम किया था. बसपा ने केवल एक जाति तक ही खुद को सीमित रखा. दूसरी जातियों का विरोध किया.
यह भी पढें: यूपी: होली से पहले सीएम योगी का बड़ा फैसला, शराब की दुकानों और वाहनों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश!
वहीं उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में अपनी बात रखने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया चुनाव मैदान में उतरेगी. गांव-गांव तक अपनी पार्टी की पकड़ बनाने के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर रहा हूं.
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार