नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमत में आज बढ़त देखने को मिली है. सोने के रेट में 264 रुपए तक का उछाल आया है. तो वहीं चांदी के दाम में भी 918 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. दाम बढ़ने के बाद 24 कैरेट सोने की कीमत 85,320 प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं, जबकि चांदी के भाव बढ़कर 94,398 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
इससे पहले फरवरी के आखिर हफ्ते के आखिरी दिन यानी 28 फरवरी को सोने की कीमत 85,056 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जबकि 19 फरवरी को सोने 86,733 रुपए प्रति 10 ग्राम का ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था. तब से इसे दामों में 1,713 रुपए तक कि गिरावट आई है. वहीं एक किलो चांदी की कीमत आज 918 रुपए तक बढ़ी है. रेट बढ़ने के बाद 1 किलो चांदी की कीमत आज 94,398 रुपए हो गई है.
दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 79,550 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की दर 86,770 रुपए प्रति 10 ग्राम है. तो वहीं, चेन्नई में 22 कैरेट सोने के भाव 79,400 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के रेट 86,620 रुपए प्रति 10 ग्राम तक है. बात करें अगर मुंबई की तो मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 79,400 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 86,620 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.
बता दें कि इस साल के शुरुआती दिन से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमत 9,158 रुपए तक की बढ़त हुई है. रेट बढ़ने से पहले सोने के दाम 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम तक थे. वहीं, चांदी की कीमत में भी 8,381 रुपए तक कि बढ़ोत्तरी हुई है. रेट बढ़ने से पहले चांदी के रेट 86,017 रुपए प्रति किलो थे. वहीं, 8,381 रुपए बढ़ने के बाद चांदी के दाम आज 94,398 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.