ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ICC चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दुबई में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों को ICC चैंपियन ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि आज जो भी टीम जीतेगी उसका फाइनल खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा. वहीं, हारने वाली टीम का सफर यहीं से खत्म हो जाएगा.
भारत का ICC चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में काफी समय से दबदबा रहा है. भारतीय टीम को साल 2023 में वनडे विश्व कप के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप जीतने से वंचित कर दिया था. हालांकि इसके बाद टीम रोहित की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले साल साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में हराकर टी-20 विश्व कप अपने नाम किया था. वहीं, अब टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में मिली हार का बदला लेने का अच्छा मौका है.
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड पिछले कुछ समय में टीम इंडिया के लिए खौफ बने हुए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को रोकना भी भारतीय के लिए उतनी ही बड़ी चुनौती होगी. भारत के खिलाफ ICC चैंपियन ट्रॉफी में स्मिथ का रिकॉर्ड अब तक काफी शानदार रहा है. उन्होंने ICC के मैचों में भारत के खिलाफ 7 मैचों की 8 पारियों में 54.57 औसत से 382 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.
वहीं, आज के पहले सेमी फाइनल में टीम इंडिया का सामना फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम से होने जा रहा है. ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. एक ओर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास भी अनुभवी आक्रामक खिलाड़ी हैं, इनमें से ट्रेविस हेड तो भारत के खिलाफ काफी खतरनाक अंदाज में खेलते हैं.