नई दिल्ली: भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता ओला इलेक्ट्रिक कंपनी इन दिनों घाटे में चल रही है. घाटे की भरपाई करने के लिए कंपनी करीब 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स की छंटनी करने जा रही है. छंटनी के जरिए ओला कंपनी अपने वित्तीय मुनाफे को बढ़ाना चाहती है. हालांकि, ओला कंपनी की ओर से अभी तक इस तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
बता दें कि ऐसा दूसरी बार है जब ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही हैं. इससे पहले भी ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल करीब 500 कर्मचारियों की छंटनी की थी. कंपनी ने पिछले साल अपना पहला IPO लॉन्च किया था, इन दिनों इनकी बिक्री में गिरावट का दौर चल रहा है. ऐसे कंपनी के कई विभागों के कर्मचारियों की नौकरी पर खतरे की तलवार लटक रही है.
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने ये कदम अपने लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सिस्टम को और भी बेहतर बनाने के लिए साथ ही लागत में कटौती करने के लिए उठाने जा रही है. वहीं, छंटनी की खबरों के बाद ओला के शेयर में आज 5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 54 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा है. कंपनी के शेयरों की कीमतों में इस साल लगभग 37 प्रतिशत तकी की गिरावट आई है.
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी की ओर से इस बार प्रोक्योरमेंट, फुलफिलमेंट, कस्टमर रिलेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विभागों के कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरे की तलवार मंडरा रही है. इसके अलावा, शोरूम और सर्विस सेंटर्स में काम करने वाले फ्रंट-एंड सेल्स, सर्विस और वेयरहाउस स्टाफ को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है. ये कदम कपनी अपने लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सिस्टम को बेहतर करने और लागत में कटौती करने के लिए उठाने जा रही है.