प्रयागराज: 45 दिनों से चल रहे महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हो चुका है. इसके बाद महाकुंभ न पहुंच पाने वाले लोगों के लिए यूपी की योगी सरकार की ओर से एक अनोखी पहल शुरू की गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संगम का जल भेजा जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. दमकल विभाग की गाड़ियां संगम का जल भर कुछ जिलों के लिए रवाना भी की गई हैं.
प्रशसान की ओर से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से दमकल गाड़ियां मंगवाई गई हैं. इन गाड़ियों संगम का पवित्र जलभर कर यूपी के सभी जिलों की ओर भेजा जा रहा है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक सीएम योगी ने प्रदेश के 75 जिलों के प्रत्येक घरों तक संगम का जल का वितरण करने का आदेश दिया है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सभी जिलों के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि हर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी के अंदर करीब 5,000 हजार लीटर पानी रखने की क्षमता है. यानी कि संगम से 5 लाख लीटर से ज्यादा पानी निकालकर सभी जिलों के प्रत्येक घरों को भेजा जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से इस सुविधा को उन लोगों तक पहुंचाया जा रहा है जो लोग महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके हैं. उन्होंने बताया कि इस पहल की शुरुआत कल से हो गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस अनूठे पहल की शुरुआत की गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ का पवित्र जल प्रदेश के हर घर तक पहुंचाया जाए. वहीं, अब संगम घाट पर श्रदधालुओं की ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है, लेकिन कुछ श्रद्धालु सुबह के समय संगम स्नान के लिए अभी भी पहुंच रहे हैं. भीड़ न होने की वजह से लोग अब संगम तक अपने वाहन से आसानी से पहुंचा जा सकता हैं.