फतेहपुर: जिले में एक हिंदू युवक का जबरन धर्मांतरण कर मुस्लिम युवती से निकाह कराने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवक के पिता ने थाने पहुंच कर मौलवी सहित 4 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने पिता से मिली तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की है. साथ ही तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पूरा मामला फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र का है.
दरअसल, पूरा मामा मामला एक हिंदू युवक को बंधक बना कर उसका धर्म परिवर्तन करने और मुस्लिम लड़की से निकाह करने से जुड़ा है. जिले के भैरमपुर नोहाईया, हथगांव के रहने वाले युवक के पिता राम प्रसाद ने युवक के पिता ने मलवां थाना में थाना में तहरीर दी है. उन्होंने तौफीक पुत्र हाकिम शाह, इम्तियाज, हकीम शाह और मौलवी आजम खान गंभीर आरोप लगाए हैं.
युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे को रामप्रसाद को बंधक बनाकर पहले उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया. उसके उसका मुस्लिम युवती से निकाह कराया गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे रामप्रसाद का नाम बदलकर मुनव्वर रख दिया गया है. पीड़ित पिता के मुताबिक इस मामले से जुड़े कुछ लोग फरार भी हुए हैं. वहीं, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- प्रेम में मजहब बना बाधा…गुलबसा बनी पूजा, प्रेमी सुमित संग मंदिर में लिए 7 फेरे
वहीं, पुलिस का कहना है कि तेहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही माले की जांच शुरू कर दी गई है. इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मामले से जुड़े जो आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.