बरेली: जिले में एक मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू युवक से शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. उसके बाद मुस्लिम युवती ने अपने अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने हिंदू प्रेमी के साथ बरेली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली. युवती का कहना है कि वो अब अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही है.
बता दें कि गुलबसा लखीपुर खीरी की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी सुमित गिरि पीलीभीत के बीसलपुर का रहने वाला है. दोनों दिल्ली में एक फैक्ट्री में एक साथ काम करते थे. काम करते-करते दोनों के बीच प्यार के बंधन में बंध गए. कुछ दिनों तक प्यार के रिश्ते में रहने के बाद मुस्लिम युवती ने अपने मजहब की सीमाएं लांघ कर अपने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया. लेकिन जब उसके घर वालों को उसके रिश्ते के बारे में जानकारी हुई तो दोनों को शादी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गुलबसा के परिवार वाले उसे शादी करने से नहीं रोक सके.
उसके बाद इस प्रेमी जोड़े ने विवाह करने की ठानी और बीती 25 फरवरी को गुलबसा ने सबसे पहले अपना इस्लाम धर्म बदलकर सनातन धर्म को अपनाया. साथ ही उसने अपने प्रेमी की खातिर अपना घर भी छोड़ दिया. उसके बाद अपने हिंदू प्रेमी सुमित गिरि के साथ बरेली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई. धर्म बदलकर मुस्लिम लड़की गुलबसा अपना नाम बदल कर पूजा रख लिया है. वहीं, मुस्लिम से हिंदू बनी युवती का कहना है कि वो अपने पति सुमित के साथ रहकर खुश है और एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रही है.
वहीं, इस प्रेमी जोड़े की मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में शादी के बाद नव विवाहित जोड़ा एक दूसरे को मुंह मीठा कराते हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में गुलबसा उर्फ पूजा कहती हुई दिख रही है कि उसने अपनी शादी अपनी मनमर्जी से अपने प्रेमी के साथ की है. साथ ही उसने ये भी बताया कि उसके परिजन उसको टॉर्चर कर रहे हैं.