हरदोई; उत्तर प्रदेश में कई बार ट्रेन पलटाने की साजिश रची जा चुकी है, लेकिन हर बार कोशिश नाकाम हो जा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की साजिश की गई. हरदोई में दो मुस्लिम युवकों ने दून एक्सप्रेस (13010) को निशाना बनाया. ये ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जा रही थी.
रेलवे ट्रैक पर रखे बोल्ट और पत्थर
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार की सुबह 7:25 बजे, जब ट्रेन हरदोई के पास पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, तभी इन दोनों युवकों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के बोल्ट और पत्थर रख दिए. जिससे ट्रेन का इंजन टकरा गया. लेकिन, लोको पायलट ने समझदारी दिखते हुए फौरन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी.
An attempt to derail the Doon Express train was averted in Hardoi, Uttar Pradesh.
2 youths named Ibadullah and Mohammed Anwarul were arrested for placing iron objects and stones on the railway track. They were also recording video as the train approached. pic.twitter.com/UrvSAVAVqz
— Anshul Saxena (@AskAnshul) March 2, 2025
इसके बाद ट्रेन मैनेजर ने तुरंत हरकत में आते हुए दोनों को पकड़ लिया और ट्रेन में बैठाया. जिसके बाद हरदोई स्टेशन पहुंचकर दोनों युवकों को आरपीएफ के हवाले कर दिया.
#HardoiPolice
कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत घटित घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/UTZy56V5wb— Hardoi Police (@hardoipolice) March 1, 2025
यह भी पढें: बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से निकाला, बोलीं- मेरे जिंदा रहने तक कोई नहीं होगा उत्तराधिकारी
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार और फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की. वहीं, पकड़े गए किशोरों के फोन में ट्रेन को पलटाने के लिए बोल्ट-पत्थर रखने के दौरान की तस्वीरें-वीडियो भी मिली हैं. आरपीएफ टीम ने दोनों को देहात कोतवाली को सौंप दिया. सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है.