गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध निर्माणों को लेकर लगातार सख्त हैं. इसी कड़ी गोरखपुर में नगर निगम की जमीन पर बनी 4 मंजिला मस्जिद के 2 तल गिराए जाने का मामला सामने आया है. ये मस्जिद घोष कंपनी चौराहे के पास बनी है. नगर निगम की ओर से नोटिस जारी कर 15 दिनों में मस्जिद गिराए जाने का अल्टीमेटम दिया गया था. 15 दिन पूरा होने के बाद मस्जिद कमेटी के लोग खुद इसे तोड़ रहे हैं.
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में हुए अवैध निर्माणों को लेकर लगातार सख्त रुख अपना रहे हैं. इसी का नतीजा है कि गोरखपुर स्थित घोष कंपनी चौराहे के पास बनी मस्जिद के दूसरे तल को गिराया जा रहा है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण-GDA ने इस मस्जिद को अवैध अतिक्रमण बताया था. साथ ही मस्जिद कमेटी को अवैध निर्माण गिराने का 15 दिनों की समय सीमा दी गई थी. ये अल्टीमेटम 28 फरवरी को पूरा हो चुका था.
गोरखपुर विकास प्रधिकरण की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया था कि अगर मस्जिद कमेटी खुद से मस्जिद का अवैध हिस्सा नहीं तोड़ती है, तो प्रशासन की ओर से इस अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नोटिस की समय-सीमा पूरा होने के बाद मस्जिद कमेटी के लोगों ने मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद से ही तोड़ना शुरू कर दिया. हालांकि गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बिना नक्शा पास कराए मस्जिद का निर्माण कराए जाने पर पहले ही आपत्ति जताई थी.
GDA (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष कहना है कि GDA की ओर से मस्जिद को लेकर जो नोटिस जारी की गई है. नोटिस में इस बात का उल्लेख है कि पिछले साल मई के महीने में GDA के अवर अभियंता उस क्षेत्र का दौरा कर मस्जिद निर्माण रोकने को कहा था. तब मस्जिद की पहले तल का निर्माण चल रहा था. इसके लिए अवर अभियंता ने चालान काटने की कार्रवाई भी की थी.