Bollywood; बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के बीच चल रहा लंबा विवाद अब सुलझ गया है. दरअसल, जावेद अख्तर ने 2020 में अभिनेत्री पर मानहानि का केस दर्ज किया था. वहीं, अब पांच साल बाद दोनों के बीच सुलह हो गई है. इसकी जानकारी कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जावेद अख्तर की तस्वीर शेयर करते हुए दी है.
कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की स्टोरी
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें कंगना और जावेद अख्तर एक साथ नजर आ रहे हैं. इमरजेंसी एक्ट्रेस ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘आज जावेद जी और मैंने हमारा लीगल मैटर ‘मानहानि केस’ सोल्व कर लिया है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जावेद जी काफी उदार हैं, वे मेरी अगली फिल्म के गाने लिखने के लिए भी सहमत हो गए हैं. जिसे में खुद डायरेक्ट करुंगी’.
जानिए पूरा मामला?
बता दें यह पूरा मामला कृष 3 की शूटिंग के दौरान हुआ था, इस फिल्म से कंगना और ऋतिक के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. लेकिन उनके अफेयर की खबरें तब सामने आईं जब कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब ऋतिक उनके एक्स हैं. कंगना ने ऋतिक से 2016 में ब्रेकअप के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि ऋतिक से हुए विवाद के बाद जावेद अख्तर ने उनसे कहा था कि वे ऋतिक से माफी मांग ले.
ऋतिक से माफी मांगने को लेकर दर्ज करवाया था मामला
कंगना ने बताया कि जावेद अख्तर ने मुझसे ऋतिक से माफी मांगने को कहा और ये भी कहा कि अगर तुम माफी नहीं मांगोगी तो तुम्हारे पास बचने की कोई जगह नहीं होगी. बस इसी के बाद से अख्तर ने कंगना पर मानहानि का मामला दर्ज कर दिया था. जिसके बाद कंगना ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था. तभी से यह मामला चला आ रहा था. लेकिन, अब पांच साल बाद मामला सुलझ गया है और अब दोनों लोगों के बीच सुलह हो गई है.
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना आईं थी नजर
कंगना रनौत पिछली बार फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आईं थीं. जिसमें उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था. यह फिल्म इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगे आपातकाल पर आधारित है. वहीं, अभिनेत्री कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया था. थिएट्रिकल रन के बाद फिल्म अब 17 मार्च को ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
यह भी पढें: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, कपल ने फैंस के साथ साझा की गुडन्यूज