कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शुक्रवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने चुनाव आयोग को बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के बाद उनकी ईमानदारी को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल खड़े किए थे. वहीं, शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग की छवि को धूमिल करने का भी आरोप लगाया.
भाजपा से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि किसी अफसर की ईमानदारी पर सवाल उठाया जाना सरासर गलत है. अगर अधिकारी ने अपनी नौकरी किसी खास विभाग या मंत्रालय में काम कर चुका हो. बीजेपी नेता शुभेंदु ने आगे कहा कि प्रदेश में ममता बनर्जी ने सभी संवैधानिक निकायों को निष्क्रिय कर दिया है. अब वो मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल उठा खड़े कर रही हैं, जबकि उनकी नियुक्ति पारदर्शी तरीके से की गई है.
दरअसल, 27 फरवरी को पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि दिल्ली और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने फर्जी तरीके से जीत हासिल की है. दोनों प्रदेशों के विधानसभा के चुनाव के दौरान चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच साठ गांठ थी. बीजेपी से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की ओर से इन्ही आरोपों का जवाब दिया गया है.
सीएम ममता बनर्जी का ये भी आरोप था कि बीजेपी के नेताओं ने चुनाव आयोग के दफ्तर में बैठकर ऑनलाइन फर्जी मतदाता सूची बनाई है. उन्होंने पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में फर्जी मतदाता जोड़े हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि ज्यादातर वोटर गुजरात और हरियाणा से हैं. उन्होंने कहा था कि मैं बंगाल के लोगों से अपील करती हूं कि वे वोटर लिस्ट की जांच करें. किसी भी दिन NRC और CAA के नाम पर सही वोटर्स के नाम हटाए जा सकते हैं.