चंदौली; उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के नौगढ़ मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि, सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि जिले के चकिया पालपुर निवासी इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान (45) पुत्र शेरा अली की बहन की शादी पश्चिम बंगाल के कोलकाता कमरहट्टी में हुई है. इश्तखार अहमद के कोलकाता निवासी रिश्तेदार अख्तर अंसारी( 50), हकीमुन निशा (35), शाहजहां, सायना (07) पुत्री राजा,नूर अहमद पुत्र स्व. अली अकबर, रोशन आरा पत्नी शाहिद, साबरा खातून पत्नी अनवर अली, अफसाना खातून पत्नी नूर अहमद के साथ दो वर्ष, पांच वर्ष और आठ वर्ष की तीन बच्चियों के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए पालपुर आए हुए थे. ये लोग निकाह समारोह में भाग लेने के बाद सभी एक बोलेरो में सवार होकर गुरुवार की देर शाम कोलकाता जाने के लिए सोनभद्र रेणुकूट ट्रेन पकड़ने के लिए निकले.
रात लगभग एक बजे हुई घटना
वाहन इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान खुद चला रहे थे. बोलेरो रात लगभग एक बजे जैसे ही नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर जयमोहिनी पोस्ता गांव के पास पहुंची तो अचानक सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में चालक इश्तखार अहमद उर्फ प्रधान, अख्तर अंसारी, हकीमुन निशा और बच्ची सायना की मौत हो गई वहीं, नूर अहमद, रोशन आरा पत्नी शाहिद, साबरा खातून पत्नी अनवर अली, अफसाना खातून पत्नी नूर अहमद के साथ दो वर्ष, पांच वर्ष और आठ वर्ष की तीन बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं.
ट्रक चालक की तलाश की जा रही
हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सभी अंदर फंस गए. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से भाग निकला. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. सभी घायलों को सोनभद्र जिला स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढें: उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, ग्लेशियर फटने से दबे 57 मजदूर, बचाव कार्य जारी
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार