लखनऊ: पश्चिमी हवा के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. बीते गुरुवार से प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी व तेज रफ्तार हवाओं के चलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तित हुआ. पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही रही. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद एवं मुजफ्फरनगर मंडलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई.
40 K.m प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा
आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है. वहीं, कुछ शहरों में हल्की बारिश भी होने की संभावना जताई है.
यूपी के इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर में तेज हवा और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.
36 जिलों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में बिजली गिरने की संभावना जताई है.
लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम?
लखनऊ में बीते गुरुवार को बादलों की आवाजाही रही, दिन में आसमान साफ रहा, तेज धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ में आज का मौसम
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज शुक्रवार को लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे, धूप खिलेगी. वहीं, अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट व उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि और उसके बाद 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट होने की संभावना है.
यह भी पढें: संभल: रमजान से पहले जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की जरूरत है या नहीं, आज हाईकोर्ट करेगा फैसला!
न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटों के दौरान 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने तथा उसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.