ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाने वाला 9वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. रावल पिंडी में शुरू हुई बारिश के कारण आज के खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टॉस तक नहीं हो पाया. इसके बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला पाकिस्तान इस बार के सीजन में बिना एक भी जीत दर्ज किए इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
बता दें कि रावलपिंडी में गुरुवार को रुक-रुककर बारिश होती रही. इसकी वजह से मैच रेफरी ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के आज के मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया. हालांकि पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक-एक अंक दिए गए. दोनों ही टीमों का ये आखिरी ग्रुप मुकाबला था. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे मुकाबले में भारत ने शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश को पहले मुकाबले में भारत ने हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी.
दरअसल, पाकिस्तान के लिए सबसे अहम बात ये है कि वो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान को उसके पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था. उसे इसके बाद उसे दूसरे मैच में भारत से भी हार का सामना करना पड़ा और अब पाकिस्तान की स्थिति ये हो गई है कि वो अपने दोनों मैच हारकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
ये भी पढ़ें-
हालांकि 27 फरवरी यानी की आज पाकिस्तान और बांग्लादेश का आखिरी ग्रुप मैच खेला जाना था. दोनों ही टीम इस मैच को जीतना चाहती थी, लेकिन इस मैच के साथ दोनों टीम की जुड़ी जीत की ख्वाहिश भी बारिश में धुल गई. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में 228 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. वहीं, पाकिस्तान के अरमानों को पहले न्यूजीलैंड ने ध्वस्त किया, उसके बाद रही सही कसर भारत के खिलाफ खेले गए महामुकाबले में मिली हार ने पूरी कर दी.