पटना: बिहार में सीएम नितीश कुमार के मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया है. भारतीय जनता पार्टी के 7 और मंत्री नितीश कैबिनेट में शामिल किए गए हैं. भाजपा के सातों नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के बाद उनके बीच विभागों का बटवारा भी कर दिया गया है. नए मंत्रियों के विभाग मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर इसकी अघिसूचना भी जारी कर दी गई है. गुरुवार को बीजेपी के सभी सातों नए मंत्री आज शाम को शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यभार भी संभाल लेंगे. वहीं, कुछ पुराने मंत्रियों के मंत्रायल में भी फेरबदल किया गया है.
बता दें कि बुधवार को नीतीश के मंत्रिमंडिल बदलाव किया गया है. इसके तहत बिहार की नितीश सरकार में 7 भाजपा के विधायकों को शामिल किया गया. मंत्रिमंडल का विस्तार करते समय जातीय समीकरण का भी खास ध्यान रखा गया है. शपथ ग्रहण करने के बाद बीजेपी कोटे से बीजेपी के 7 और विधायक मंत्री बने. शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति के बाद बीजेपी के सातों नए मंत्री आज से अपना पदभार संभाल लेंगे, तो वहीं कुछ पुराने मंत्रियों के विबाग में भी बदलाव किया गया है.
बिहार में नितीश कैबिनेट में विस्तार होने के बाद जारी अधिसूचना के तहत संजय सरावगी को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्रायल मिला है. तो वहीं, जीवेश मिश्रा को नगर विकास एवं आवास विकास विभाग का पदभार सौंपा गया है. सुनील कुमार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है, तो वहीं, राजू सिंह को पर्यटन मंत्री बनाया गया है. मोतीलाल प्रसाद को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कृष्ण कुमार मंटू, सूचना प्रौद्योगिकी के मंत्री होंगे, तो वहीं, विजय मंडल को आपदा प्रबंधन की कमान सौंपी गई है.
बिहार में इसी साल सितंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होना है. ये दूसरी बार है, जब नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ गया. बुधवार को भाजपा कोटे से जो 7 मंत्री चुने गए हैं, उनमें 5 ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं, जबकि दो विधायकों को दूसरी बार मौका मिला है. नीतीश कैबिनेट में कई मंत्रियों के मंत्रालय में भी बदलाव किया गया है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के पास से पथ निर्माण विभाग की कमान थी. ये जिम्मेदारी अब मंत्री नितिन नवीन को मिल गई है. वहीं, मंगल पांडे के पास से कृषि विभाग वापस लेकर इसे विजय सिन्हा को दे दिया गया है.