संभल: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद से मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
पूरे क्षेत्र में ड्रोन से की जा रही निगरानी
सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि विवादित स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. शांति-व्यवस्था कायम रखी जाएगी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया यह भी बताया कि पूरे क्षेत्र में CCTV और ड्रोन से निगरानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
क्षति पहुंचाए बिना काम किया जाए
बता दें कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने ASI के अधिकारियों, एक वैज्ञानिक विशेषज्ञ और एक स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि को मिलकर एक पैनल गठित करने का आदेश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मस्जिद को संरचनात्मक क्षति पहुंचाए बिना काम किया जाए.
उल्लेखनीय है कि संभल जामा मस्जिद की प्रबंध समिति ने एएसआई के समक्ष आवेदन दाखिल कर रमजान महीने में मस्जिद की रंगाई-पुताई एवं मरम्मत के लिए आवेदन दिया था, जिसे एएसआई ने खारिज कर दिया था. एएसआई के इस फैसले के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने हाई कोर्ट का रुख किया था.