Bollywood; मशहूर अभिनेता सलमान खान को बॉलीवुड का मोस्ट एलिजिबल बैचलर कहा जाता है. सलमान के फैंस बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं कि वे शादी रचाएं. हालांकि, सलमान खान हमेशा इस सवाल पर चुप्पी साध लेते हैं. फैंस ही नहीं, इंडस्ट्री में सलमान के तमाम शुभचिंतक भी सलमान खान की शादी कराने के लिए बेसब्र हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री राखी सावंत ने दावा किया है कि उन्होंने सलमान के लिए दुल्हन ढूंढ ली है.
बोलीं- ‘मैंने भाभी चुन ली हैं’
राखी सावंत का कहना है कि उन्होंने सलमान खान के लिए दुल्हन व अपने भाभी ढूंढ ली है. उन्होंने सलमान खान को पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर से शादी करने का सुझाव दिया है. मुर्तजा अली शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट (@murtazaviews) से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें राखी कह रही हैं, ‘सलमान भाई, मैंने तो भाभी चुन ली है. सलमान मेरे भाई, और मेरी भाभी पाकिस्तान से’ आगे कह रही हैं, ‘मैं चाहती हूं कि हानिया आएं और बॉलीवुड में सलमान खान के साथ काम करें’.
लव स्टोरी फिल्म में दोनों को साथ देखना चाहती हैं- राखी सावंत
लव स्टोरी फिल्म में दोनों को साथ देखना चाहती हैं राखी सावंत आगे कह रही हैं, ‘हानिया मेरी स्वीटहार्ट बहन है. मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि हानिया बॉलीवुड में आएं और सलमान खान के साथ काम करें. अब वो दिन दूर नहीं हानिया जब तुम सलमान के साथ हीरोइन बनकर आओगी.
मैं सलमान भाई से तुम्हारे बारे में बात करूंगी. मैं चाहती हूं कि हानिया फिल्म में लीड रोल करें. ‘बजरंगी भाईजान’ जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान पर थी, वह अब खूबसूरत लव स्टोरी बने. सलमान खान मेरे और भाभी पाकिस्तान से हानिया’. फिर हंसते हुए राखी ने कहा, ‘मेरा मतलब है कि फिल्मों में भाभी…हालांकि, अगर रियल में भी करें तो कई प्रॉब्लम नहीं’.
फैंस ने किया ट्रोल
राखी सावंत के इस प्रस्ताव पर फैंस उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बजरंगी भाईजान 2’ में हानिया मुन्नी का रोल कर सकती है, क्योंकि वो उनकी बेटी की उम्र की है. एक यूजर ने लिखा, ‘राखी से सिर्फ बकवास करा लो’.
बता दें कि राखी सावंत का नाम इन दिनों समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मामले में भी चर्चा में है. रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर छिड़े विवाद के बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को भी तलब किया है. उनके बयान दर्ज किए जाने हैं.
यह भी पढें: हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान पर दर्ज करवाई FIR, होली को लेकर दिया था विवादित बयान