लखनऊ/वाराणसी/प्रयागराज: देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को बड़े ही धूम धाम से मनाया जाएगा. त्योहार को लेकर शहर भर के शिवायलयों को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. साथ ही अन्य सभी मंदिरों में सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. बात करें अगर लखनऊ की तो यहां के मनकामेंश्वर मंदिर और बुध्देश्वर मंदिर के अलावा अन्य सभी छोटे-बड़े शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां की काफी दिन से चल रही थीं. वहीं, काशी में 25 लाख से अधिक शिव भक्तों के आने की संभावना जताई गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. उधर अयोध्या में भी राम लला के मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की बात कही जा रही है.
बाबा विश्वनाथ के मंदिर में 26 तारीख को महाशिरात्रि के अवसर पर भारी तादात में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इसी के तहत प्रशासन की ओऱ से ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. ये ट्रैफिक प्लान आज रात 10:00 बजे से 26 फरवरी की रात 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा. काशी जोन में पैडल रिक्शा के संचान पर रोक लगाई गई है. संचालन करते पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि महाशिवरात्रि पर प्रदेशभर में स्वच्छता के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के भी पूरे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी शिव मंदिरों और शिवालयों को पूरी तरह स्वच्छ करने के खास निर्देश दिए गए हैं. उन्होने कहा कि महाशिवरात्रि पर राजधानी लखनऊ में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रदेश के कई क्षेत्रों में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव बारात भी निकाली जाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं.
महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का आखिरी अमृत स्नान है. ऐसे में एक दिन पहले ही श्रद्धालु भारी तादाद में महाकुंभ पहुच चुके हैं. डीएम रविंद्र कुमार मांदड ने बताया कि महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान है. यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं. सीएम योगी के निर्दैशानुसार तैयारियां पूरी की गई हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर पार्किंग व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है. साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था भी लागू रहेगी. इसके लिए सभी अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे.