लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 6वां दिन है. बजट सत्र की आज की कार्यवाही के दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने शानदार भाषण देकर सनातन विरोधियों को जमकर आड़े हाथ लिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने सनातन विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘हमारी सरकार बच्चों की पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर है. हम मुल्ला-मौलवी नहीं, बल्कि उन्हें वैज्ञानिक बनाने का काम करते हैं. हम प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की मुख्यमंत्री विद्यालय खोलने जा रहे हैं’.
सीएम योगी ने महाकुंभ की तुलना मुस्लिमों के सबसे बड़े और पवित्र तीर्थस्थल मक्का मदीना और ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वेटिकन सिटी की. उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के सबसे बड़े और पवित्र तीर्थस्थल मक्का मदीना में 24 दिन में करीब डेढ़ करोड़ लोग पहुंचे हैं. ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वेटिकन सिटी में 80 लाख लोग पहुंचे हैं, लेकिन महाकुंभ में 45 दिनों में करीब 64 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम स्नान किया है. वहीं, अयोध्या में 16 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
उन्होने कहा कि ये उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के नए रिकॉर्ड को दिखाता है. सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा कि ‘हमारी सरकार में कठमुल्लापन की प्रवृत्ति नही चलेगी. हम बच्चों को मुल्ला-मौलवी नहीं बल्कि वैज्ञानिक और आधुनिक शिक्षा देने के पक्षधर हैं’. सीएम योगी ने कहा कि 45 दिनों के महाकुंभ मेले ने प्रदेश में पंचतीर्थ बना दिए हैं. प्रयागराज के साथ काशी, अयोध्या, गोरखपुर और मथुरा-वृंदावन ये 5 महातीर्थ बनकर उभरे हैं. प्रयागराज ही नहीं, इन जगहों पर भी करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं. अयोध्या और काशी में 52 दिनों में तीर्थयात्रियों का जन सैलाब आया है.
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वो मिला. गिद्धों को केवल लाशें और सुअरों को गंदगी. उन्होंने आगे कहा कि सनातन की सुंदरता और महत्ता वामपंथियों और समाजवादियों को नजर नहीं आई, लेकिन पर्यटकों को पहुंचने में परेशानी नजर आ गई. वहीं, उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पर भी चुटकी ली. कहा कि शिवपाल जी खन्ना जी से 500 मीटर की रेस लगालें.