लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही का आज 5वां दिन है. बजट की कार्यवाही के बीच डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की एक टिप्पणी के बाद भारी हंगामा हो गया. सपा के विधायकों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डिप्टी सीएम के खिलाफ हो रही नारेबाजी को लेकर बीजेपी के विधायक भी खड़ हो गए. इसके बाद सभी सपा विधायकों ने सदन में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं, सदन की कार्यवाही में खलल डालने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सपाइयों को सदन से बाहर जाने को कहा. साथ ही सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी.
यूपी विधानसभा के सदन में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सपा विधायक समरपाल सिंह के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा सदन में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के द्वारा अतीत में दिए गए एक बयान का जिक्र कर दिया, जिसपर सपा विधायक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की बात से खासे नाराज हो गए. इसके बाद सपा विधायकों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद सभी सपा विधायक प्रश्न काल के दौरान सदन में लगातार नारेबाजी करने लगे.
हंगामा कर रहे सभी सपा विधायक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से माफी मांगने की मांग पर अड़े रहे. उधर, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हंगामा बढ़ता देख सदन को 2 बजे तक स्थगित करने का फैसला लिया. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सदन में हुए हंगामे पर कहा कि हंगामा खड़ा करना सपाइयों का काम है, मैं सदन में सबका सम्मान करता हूँ और चाहता हूँ सदन आगे अनवरत चले.
दरअसल, सदन में हंगामा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा लड़कों से गलती हो जाती है वाले बयान को लेकर हुआ है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा विधायक समरपाल सिंह के एक सवाल पर पूछा कि ‘नेताजी’ का सम्मान तो बहुत किया. सपा वाले नेताजी की हर बात मानते हो, क्या वो बात भी मानेंगे. जो उन्होंने कहा कि लड़कों से गलती हो जाती है. इसके बाद ही सपा विधायकों ने खूब हंगामा किया. हालांकि इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मामले को शांत कराने की पूरी कोशिश की. उन्होंने कहा कि हर बात को नकारात्मक न लिया कीजिए.
वहीं, इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि नेता जी सम्मानित व्यक्ति रहे हैं. उनके लिए इस तरह की बात नहीं की जानी चाहिए. मंत्री जी ने जानबूझकर ऐसा बोला कि विवाद हो जाए. इसके बाद वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में खड़े होकर मोर्चा संभाला. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सदन में किसी का नाम नहीं लिया गया. मुलायम सिंह सबके आदरणीय नेता हैं, किसी का नाम नहीं लिया गया है.