नई दिल्ली: सोने की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली है. जबकि चांदी के रेट में नरमी आई है. 24 फरवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव में 264 रुपए का उछाल आया है. दाम बढ़ने के बाद गोल्ड के दाम करीब 86,356 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. जबकि, चांदी के दाम में कमी आई है. 903 रुपए की नरमी आने के बाद चांदी के दाम 96,244 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं.
इससे पहले सोने की कीमत 86,092 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. इससे पहले 19 फरवरी को सोने के भाव ने 86,733 रुपए का ऑलटाइम हाई था. उधर, चांदी की कीमतों में कमी देखने के मिली है. चांदी के दाम में 903 रुपए की कमी आई है. आज एक किलो चांदी के रेट कम होने के बाद 96,244 रुपए प्रति किलो हैं. हालांकि चांदी के रेट इससे पहले चांदी 97,147 रुपए प्रति किलो थे. पिछले साल अक्टूबर के महीने में चांदी ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाते हुए करीब 9,151 रुपए प्रति किलो तक महंगी हुई थी.
दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने के दाम 80,690 रुपए और 24 कैरेट सोने के दाम 88,020 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 80,550 और 24 कैरेट सोने की कीमत 87,870 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, बात करें अगर मुंबई की तो मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 80,550 और 24 कैरेट सोने के भाव 87,870 रुपए प्रति 10 ग्राम है. तो वहीं, कोलकाता में 22 कैरेट सोने के भाव 80,550 रुपए है जबकि 24 कैरेट सोने के भाव 87,870 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
इस साल की शुरूआत से लेकर सोने के भाव में अब तक करीब 10,194 रुपए तक का उछाल आ चुका है. यानी जनवरी के महीने में 24 कैरैट सोने के दाम 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम थे, जो कि आज 10,194 रुपए की बढ़त के बाद 24 कैरेट सोने के दाम 86,356 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं. वहीं, 10,227 कीमत उछल कर चांदी के दाम 96,244 रुपए प्रति एक किलो हो गई है,