छात्राओं से पहले दोस्ती करते थें… फिर ब्लैकमेल कर उनका शारीरिक शोषण करते थें और फिर उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव डालते थें…वह छात्राओं से पैसे भी वसुलते थें…हिंदू लड़कियों को जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले ऐसे गैंग कई जगह सक्रिय पाए गए…अजमेर कांड का भी मामला कुछ ऐसा ही था…जिसमें 100 से ज्यादा हिंदू लड़कियों की अस्मत लूटी गई थी… 250 लड़कियों की तो तस्वीरें वायरल कर दी गई थी…ब्रिटेन में फैला ग्रूमिंग गैंग का कारोबार भी इसी विचारधारा का प्रमाण था…एक तरफ इनका पैटर्न जानने के बावजूद भी लड़कियाँ सचेत क्यों नही हो रहीं,,, इनकी बढ़ती रफ्तार देख जरूरत है अब जाँच एजेंसियाँ जागें और समय से पहले इनपर शिकंजा कसा जाए।