छतरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी दिन रविवार को बागेश्वर धाम आएंगे. राजनगर विधानसभा क्षेत्र में वो करीब दोपहर 1 बजे पहुंचेगे. इसके बाद वो कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर के लिए भूमि पूजन करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें आमंत्रित किया है. वहीं, पीएम मोदी के आगमन से एक दिन पहले राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने एक विशेष बैठक आयोजित की इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार छतरपुर के बागेश्वर धाम आ रहे हैं. इसके बाद वो कैंसर हॉस्पिटल निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. इसके लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी को निमंत्रित किया है. वहीं, पीएम मोदी के आममन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से वहां की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम के आगमन को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने स्वयं ही सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वहां के स्थानीय लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है. उधर राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने भी अपने गांव के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की जानकारी दी है. उन्होंने ग्रामीण लोगों से भारी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. साथ ही विधायक अरविंद पटैरिया ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को शुभकामनाएं भी दीं.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ ने रचा इतिहास; विश्व के आधे सनातनियों ने लगाई त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी!
वहीं, कैंसर हॉस्पिटल के निर्माण को लेकर उत्साहित नजर आ रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 23 फरवरी के दिन का इंतजार हम सभी बेसब्री से कर रहे हैं. भूमिपूजन के कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि यहां करीब 3 लाख स्क्वायर फीट में टेंट लगाया गया है. यातायात से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 80 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.