लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में जितेंद्र सिंह सेंगर ने दो लोगों को मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में घर वापसी कराया है. सरफराज से राजन मिश्रा और गुलनाज से विराट शर्मा बने हैं. दोनों लोगों को 11 हजार रुपये स्वागत के रूप में और तीन-तीन हजार रुपये मासिक देने का ऐलान किया है. इस माैके पर मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि माैजूद रहीं.
सनातन धर्म में वापसी पर कर रहे गर्व
राजन मिश्रा ‘सरफराज’ ने कहा कि हमारे पूर्वज विपरीत परिस्थितियों के चलते इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए विवश हुए थे. हमारे परिवार के सदस्य कई साल से घर वापसी का सपना संजो रहे थे. लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. लेकिन, अब देश में हिंदुओं के हित सुरक्षित हैं और उन्हें सनातन धर्म स्वीकार करने की खुशी है.
कहा- मुगल अत्याचार से बने थे मुस्लिम
विराट शर्मा ‘गुलनाज’ बताया कि उनके दादा-परदादा के खून में सनातन धर्म के ही संस्कार थे, लेकिन मुगलों के अत्याचार के चलते इस्लाम धर्म अपना लिया था.
यह भी पढें: हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान पर दर्ज करवाई FIR, होली को लेकर दिया था विवादित बयान