महाकुंभ नगर; भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज शनिवार को महाकुंभ पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया. भाजपा अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जगद्गुरू सतुआ बाबा, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने संगम में डुबकी लगाई.
एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
इससे पहले प्रयागराज पहुंचने पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, भूपेन्द्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री पाठक व जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जेपी नड्डा का स्वागत किया. एयरपोर्ट से भाजपा अध्यक्ष अरैल पहुंचे और वहां से स्टीमर पर सवार होकर संगम तट पहुंचे और स्नान किया.
अक्षय वट का करेंगे दर्शन-पूजन
इसके बाद नड्डा लेटे हनुमान मंदिर का दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद किला स्थित अक्षय वट का दर्शन-पूजन करने जाएंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री पाठक, भूपेन्द्र चौधरी, मंत्री आशीष पटेल, नंद गोपाल नंदी एवं विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद हैं.